उज्जैन, जून 16 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन से शादीशुदा महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। महिला ने सुसाइड से पहले वीडियो बनाया, जिसमें पति, सास ओर अपनी दोनों ननद पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसी तरह के आरोप लगाए गए हैं। महिला ने लिखा कि मैं पिछले चार साल से सब कुछ सह रही हूं। अब और नहीं सह सकती। इसलिए आत्महत्या कर रही हूं।वीडियो बनाते हुए खाईं सल्फास की गोलियां घटना उज्जैन शहर के थाना नीलगंगा क्षेत्र की हाटकेश्वर कॉलोनी की है। यहां रहने वाली शादीशुदा महिला नुपुर जाट ने रविवार शाम करीब 4 बजे जहर खाकर सुसाइड कर लिया। महिला ब्यूटी पार्लर में कार्य करती थी। नुपुर ने सल्फास की गोलियां खाने के बाद ब्यूटी पार्लर पर काम करने वाली अपनी सहेली श्रद्धा को मोबाइल कर के सल्फास क...