रुद्रपुर, जुलाई 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। 'ऑपरेशन कालनेमि के तहत चौकी बगवाड़ा पुलिस ने सोमवार को 11 संदिग्ध बाबाओं का सत्यापन कर पूछताछ की। हिदायत दी कि अगर किसी भी प्रकार की ठगी, अंधविश्वास फैलाने या लोगों को भ्रमित करने जैसी गतिविधियों में लिप्त पाए गए, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नरसिंह, डंबर नाथ निवासी बगवाड़ा, बालियां, ध्यान सिंह, प्रदीप, बलवीर सिंह, बबलू, बलराम, गोविंद राम, विजय, शोभा निवासी मलसी आदि का सत्यापन कराया गया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने कहा क्षेत्र में भ्रम फैलाने वाले बाबाओं पर नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...