नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने ललित मोदी और विजय माल्या जैसे भगोड़ों को भारत वापस लाने पर बड़ा बयान दिया है। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि भारत कानून के फरार लोगों को वापस लाने के लिए कई देशों के साथ बातचीत में लगा हुआ है और प्रक्रियाएं चल रही हैं। जायसवाल ने स्पष्ट किया कि इन मामलों में कई कानूनी जटिलताएं हैं, लेकिन सरकार उन्हें भारतीय अदालतों में मुकदमे का सामना करने के लिए जरूर लाएगी। यह भी पढ़ें- विज्ञान और धर्म के बीच कोई टकराव नहीं, दोनों का लक्ष्य एक ही; क्या बोले भागवत यह बयान ऐसे समय आया है जब सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने हंगामा मचा दिया। आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर विजय माल्या के 70वें जन्मदिन की पार्टी का वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने...