नई दिल्ली, अगस्त 24 -- AI ने दुनियाभर में खलबली मचा रखी है। टेक कंपनियां अब कई ऐसे एआई चैटबॉट पेश कर चुकी हैं, जो इंसानों से मदद लिए बिना ही मुश्किल कोड़ लिख सकते हैं और बड़े से बड़ा काम भी चुटकिओं में निपटा सकते हैं। लेकिन जैसे जैसे हमारे रोजमर्रा के कामकाज में AI का दखल बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इसके साइट इफेट्स भी सामने आ रहे हैं। गूगल के पूर्व शोधकर्ता और एआई के गॉडफादर कहे जाने वाले जेफ्री हिंटन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम्स के बारे में एक बार फिर चेतावनी दी है। एक बातचीत के दौरान, हिंटन ने वर्तमान एआई सिस्टम्स की तुलना एआई प्राणियों से की और कहा कि उन्हें दुनिया पर कब्जा करने से रोकने के लिए तुरंत रिसर्च करने की आवश्यकता है। लाइवमिंट की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश-अमेरिकी उद्यमी एंड्रयू कीन से उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए, ह...