बस्ती, सितम्बर 21 -- बस्ती, निज संवाददाता। लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने और चुनावी सुधारों पर चर्चा के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आज 'एक राष्ट्र एक चुनाव पर संगोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम जिला संयोजक सचिन सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में गो-सेवा आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री महेश शुक्ल ने अभियान को भारतीय लोकतंत्र के लिए क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल चुनावी खर्चों को कम करेगी, बल्कि राष्ट्रीय एकता को भी मजबूत बनाएगी। भूपेन्द्र सिंह राणा ने इसकी अवधारणा के लाभों और चुनौतियों पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्रबंधक सत्यप्रकाश सिंह, आलम चौधरी, प्रेमशंकर ओझा, दिनेश सिंह, रिंकू सिंह, गुफरान अहमद शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...