गाजियाबाद। डॉ. महकार सिंह, सितम्बर 12 -- गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती एक और नया विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं। यति ने हिन्दुओं की घटती आबादी के लिए महिलाओं को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा एक बेटा पैदा करने वाली मां असल में उस नागिन के जैसी है जो खुद ही अपने बच्चे को खा जाती है। यति नरसिंहानंद ने मुजफ्फरनगर जिले के गांधी नगर श्यामा श्याम मंदिर में सनातन धर्म और सभी हिन्दू परिवारों की रक्षा, सनातन धर्म के शत्रुओं के समूल विनाश और भक्तगणों की सात्विक मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए किए जा गए मां बगलामुखी महायज्ञ के दूसरे दिन यह बातें कहीं। #Watch: गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत और महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती एक और नया विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गए...