प्रयागराज, दिसम्बर 30 -- प्रयागराज धर्म संघ ने माघ मेला प्रशासन की एक गलती से मेला की व्यवस्थित बसावट प्रभावित होने का आरोप लगाया है। संघ का मानना है कि एक संस्था को खुश करने के लिए कई संस्थाओं का स्थान बदल दिया गया, जिसकी वजह से आज मेला क्षेत्र कुरुक्षेत्र बन गया है। प्रयागराज धर्म संघ के अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने बताया कि भूमि आवंटन की प्रक्रिया खाकचौक के साथ तीर्थ पुरोहित और संस्थाओं को अक्षयवट मार्ग, महावीर मार्ग व त्रिवेणी मार्ग के मध्य बसाया जाता रहा। इस वर्ष ऐसा नहीं किया गया। मेला प्रशासन ने खाकचौक को जमीन का आवंटित किया। साथ ही तीर्थ पुरोहित और अन्य संस्थाओं को संगम से दूर कर दिया। संघ के अध्यक्ष के अनुसार, पहले भी खाक चौक व्यवस्था समिति नहीं चाहती थी कि उनके आसपास किसी संस्था को जमीन दी जाए। इस बार उनकी यह मांग मान ली गई। इसके...