नई दिल्ली, जून 16 -- बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव के अचानक निधन ने फिल्म इंडस्ट्री को हैरान कर दिया था। एक्टर के निधन के पीछे डिप्रेशन और उनके बढ़े हुए वजन को बताया गया था। लेकिन अब उनके बड़े भाई राहुल देव ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में मुकुल के निधन के सही कारण को बताया है। साथ ही ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया है जो उनके भाई की मौत पर टिप्पणी कर रहे हैं। एक्टर ने बताया कि जो लोग आज उसकी मौत का कारण बता रहे हैं, उन्होंने उनके भाई को पूछा तक नहीं।मुकुल देव के निधन का सही कारण एक्टर ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा, "वह साढ़े आठ दिन तक आईसीयू में रहा। डॉक्टर्स और मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक मुकुल का निधन उनकी खराब खान-पान की आदतों की वजह से हुआ। पिछले चार-पांच दिनों में उसने खाना-पीना बिल्कुल बंद कर दिया था। वह अकेला महसूस करता था, और उसकी जिंदगी जीने की...