जमशेदपुर, दिसम्बर 11 -- साकची स्थित क्षेत्रीय टीका औषधि भंडार में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर परियोजना उल्लास के तहत मिर्गी मरीजों के लिए विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की जांच की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन ▪️उपायुक्त ने किया। परियोजना उल्लास के तहत पहला दो दिवसीय मिर्गी जांच शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन अनुमंडल अस्पताल, घाटशीला तथा दूसरा शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटमदा में किया गया था l यह कार्यक्रम जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार पांडा के नेतृत्व में किया गया। मिर्गी रोगियों के विशेष जांच शिविर का उपायुक्त ने निरीक्षण किया और मरीजों को मिल रही सुविधा से संतुष्ट हुए। उपायुक्त ने क्षेत्रीय टीका औषधि भंडार का भी निरीक्षण किया। शिविर में 153 मानस...