बलिया, दिसम्बर 26 -- सिकंदरपुर। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम (एनआईएलपी/उल्लास) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को बीआरसी नवानगर परिसर में शिक्षा क्षेत्र नवानगर के तहत संचालित समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। इस दौरान बीईओ पंकज कुमार सिंह ने योजना के उद्देश्य और कार्यप्रणाली पर विस्तार से प्रकाश डाला। बताया कि यह कार्यक्रम वर्ष 2022 से 2027 तक संचालित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के निरक्षर व्यक्तियों को बुनियादी साक्षरता, संख्या ज्ञान, आवश्यक जीवन कौशल, व्यावसायिक दक्षता तथा सतत शिक्षा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी और स्वयंसेवकों, जिन्हें अक्षर साथी कहा जा रहा है, के सहयोग से देश में साक्षरता दर बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।जानकारी दी कि शिक्षा क्षेत्र नवानगर के अंतर्गत संचा...