चित्रकूट, दिसम्बर 28 -- चित्रकूट। कृषि भवन सभागार में कृषि निदेशालय से जिले में नियुक्त नोडल अधिकारी अपर कृषि निदेशक अनिल पाठक ने विभागीय योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की। कहा कि सभी प्रभारी रबी में वितरित प्रमाणित बीजों का समायोजन दो दिन के अंदर कराएं। ऐसा न करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि किसानों को संस्तुत मात्रा में उर्वरक प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। अधिक उर्वरक से उत्पादन नहीं बढ़ता है, बल्कि कीट व्याधियों का प्रकोप ज्यादा होता है। किसानें को रकबे व फसलों की मांग के अनुसार उर्वरक उपलब्ध कराएं। सभी उर्वरक निरीक्षक क्षेत्र में उर्वरक वितरण की निगरानी कर टैगिंग, ओवर रेटिंग, कालाबाजारी करने वाले विक्रेताओं के खिलाफर कार्रवाई करें। कहा कि इस समय जायद सीजन के लिए उर्द व मूंग की नि:शुल्क मिनीकिट ...