नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की भाजपा-नीत सरकार पर रविवार को जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक तरफ भारत के मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर तालिबान-शासित अफगानिस्तान को अपनाया जा रहा है। यह पार्टी के आंतरिक पाखंड की याद दिलाता है। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब भारत ने अफगानिस्तान के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाने का फैसला किया है और वहां के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी भारत दौरे पर हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, 'उम्मीद है कि बुलडोजर बाबा सुन रहे होंगे।' यह भी पढ़ें- तालिबान ने जम्मू-कश्मीर को बताया भारत का हिस्सा, तिलमिला गया पाकिस्तान; क्या कहा महबूबा मुफ्ती ने एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाते हुए ...