अररिया, जनवरी 1 -- तेरापंथ भवन में हुआ दो दिवसीय उत्सव फारबिसगंज, एक संवाददाता। तेरापंथ महिला व कन्या मंडल के उत्सव कार्निवल'-द्वारा 'उत्सव कार्निवल'- 2025 के कार्यक्रम में प्रायोजकों सह शहर के नामचीन कारोबारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था द्वारा जसपाल गारमेंट्स,प्रकाश बजाज ग्रुप, गोलछा ग्रुप, आरबीपीएस ,सनशाइन एकेडमी, पाठशाला, मखाना मंत्रा, बरार ढाबा,जोश ग्रुप, मातादीन मिष्ठान भंडार के पवन कंदोई,जुपिटर स्टोर,वारमोरा, बीपीएमव्हायएम स्पोर्ट्स कार्निवल, प्योर इनसेंस स्टिक्स,मॉडर्न टेंट हाउस,इन्द्र लाइटस ,कर्ण साउंडस आदि के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। साथ ही इस आयोजन के व्यवस्था प्रभारी के रूप में मुकेश राखेचा एवं शैलेश बैद को भी सम्मानित किया गया। इस उत्सव कार्निवल में बेस्ट स्टॉल का इनाम एसडी स्टेशनरी शॉप के स्टॉल को प्र...