बुलंदशहर, अगस्त 14 -- थाना क्षेत्र में कुत्ते को लेकर विवाद खड़ा हो गया। आवारा कुत्ते में कार की टक्कर लगने से नाराज लोगों ने ड्राइवर की पिटाई कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक युवक का शांति भंग में चालान कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर निवासी दुष्यंत कुमार उर्फ धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह अपनी गाड़ी से देर रात दवाई लेकर घर लौट रहा था। जैसे ही वह अपने घर के पास पहुंचा तो एक आवारा कुत्ता गाड़ी से टकरा गया। इस बात से नाराज गांव निवासी खालिद खां पुत्र शेरू खां, साजिद खां पुत्र शेरू खां और खा पुत्र रशीद खां ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंडे से मारपीट कर दी। जिसमें पीड़ित घायल हो गया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की तहर...