नई दिल्ली, अगस्त 22 -- पशु अधिकार कार्यकर्ता और बीजेपी नेता मेनका गांधी ने आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले का स्वागत किया है, जिसमें कहा गया कि दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को स्थायी रूप से शेल्टर में नहीं भेजना चाहिए। मेनका ने कहा कि वह वैज्ञानिक तर्क पर आधारित इस फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट की आभारी हैं। मेनका ने कुत्तों के लिए भोजन क्षेत्र बनाने के आदेश का भी स्वागत किया और कहा, 'अब तक भोजन स्थानों को लेकर कोई मान्यता नहीं थी। पहली बार इसे वैध बनाया गया है।' उन्होंने चिंता जताई कि कोर्ट ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि आक्रामक कुत्ता क्या है, इसे परिभाषित करने की जरूरत है। यह भी पढ़ें- संसद भवन की सुरक्षा में चूक, दीवार कूदकर घुसा एक शख्स; सुरक्षा बलों ने पकड़ा मेनका गांधी ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'मैं इस वैज्ञानिक फ...