नई दिल्ली, जुलाई 14 -- साउथ के स्टार एक्टर पीए रंजीत की फिल्म आर्या की शूटिंग के दौरान एक स्टंट करते हुए स्टंट मास्टर एसएम राजू की जान चली गई। घटना रविवार की है जब राजू एक कार तो हवा में उठालने वाला स्टंट करना था। गाड़ी उम्मीद से कहीं ज्यादा भयानक अंदाज में उछली और हवा में घूमती हुई औंधी जमीन पर जा गिरी। अब इस दुर्घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें आप वो स्टंट साफ देख सकते हैं जिसमें स्टंटमैन राजू ने अपनी जान गंवा दी। इस घटना के बाद फिल्म शूटिंग के दौरान स्टंट करने वालों की सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए जा रहे हैं।वायरल हुआ जानलेवा स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टंट मास्टर राजू जिस गाड़ी में बैठे हैं वो काफी तेज हवा में उछलती है और फिर तेजी से घूमती हुई दूर जा गिरती है। कुछ देर तक सभी वहां खड़े रहते हैं और...