रुद्रपुर, सितम्बर 22 -- खटीमा, संवाददाता। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में सूचना का अधिकार सप्ताह के उपलक्ष्य में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय सूचना का अधिकार सरकारी विभागों में प्रशासनिक दक्षता और जवाबदेही बढ़ाने में सहायक है, था। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पंकज कुमार पांडे के संबोधन से हुई। उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है और आमजन को अपने अधिकारों के प्रति सजग बनाता है। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों से छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने पक्ष और विपक्ष में प्रभावी तर्क प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने जहां सूचना के अधिकार की महत्ता पर जोर दिया, वहीं विरोधी पक्ष ने इसके दुरुपयोग की संभावनाओं को रेखांकित किया। निर्...