नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमन ने अपना लेटेस्ट व्लॉग पोस्ट किया। इस व्लॉग में परमीत सेठी, आर्यमन की गर्लफ्रेंड योगिता, अर्चना पूरन सिंह और उनकी बहन नजर आईं। लेटेस्ट व्लॉग में परिवार के बीच कुछ मजेदार पल देखने को मिले। अर्चना और योगिता परमीत, आर्यमन और अपनी (अर्चना) बहन के सामने फैशन शो करती हैं। अर्चान और योगिता अलग-अलग ड्रेस पहनकर सबको दिखा रही थीं। वहीं, इसी व्लॉग में देखने को मिला कि परमीत के गर्दन पर एक निशान होता है, जिसे आर्यमन लव बाइट समझते हैं।आर्यमन का पिता से सवाल? आर्यमन अपनी मां, गर्लफ्रेंड और पिता के साथ कमरे में खड़े होते हैं। इस दौरान वो अपने पिता की गर्दन पर निशान देखते हैं। वो पूछते हैं कि पापा आपके पास लव बाइट कहा से आई। अर्चना समझाने की कोशिश कर रही होती हैं कि वो लव बाइट नहीं है। इतने में परमी...