नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- Happy Dhanteras Wishes 2025: आज 18 अक्तूबर, शनिवार को धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। धनतेरस पंचदिवसीय दीवाली के पर्व का पहला दिन होता है। मान्यता है कि इस दिन समुद्र मंथन के समय भगवान धन्वंतरि का प्राकट्य हुआ था। इसलिए इस दिन मां लक्ष्मी, धन देवता कुबेर जी और भगवान धन्वंतरि की पूजा का विधान है। शाम के समय घर की दक्षिण दिशा में मृत्यु के देवता यमराज के लिए दीपक जलाने की भी परंपरा है। मान्यता है कि इस दिन यम के नाम का दीपक जलाने से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है। आप भी धनतेरस के पावन अवसर की इन शानदार मैसेज, स्टेटस व शायरी से अपनों को भेजें हार्दिक शुभकामनाएं। 1. दिलों में खुशियां घर में सुख का वास हो हीरे मोती सा आपका ताज हो मिटे दूरियां सब आपके पास हो कुछ ऐसा आपके लिए धनतेरस का त्योहार हो धनतेरस की बधाई 2025...