नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने एक पत्रकार को 'वामपंथी' कहकर निशाना साधा। दरअसल, उनसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आगामी बैठक के बारे में सवाल किया गया था। यह मीटिंग यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने पर चर्चा के लिए होने वाली है। विवाद तब बढ़ गया जब राजनीतिक पत्रकार ने लेविट को टेक्स्ट कर पूछा कि इस शिखर सम्मेलन का स्थान कौन तय कर रहा है, जो संभवतः बुडापेस्ट में होगा। यह भी पढ़ें- ...नहीं तो देना होगा 155 फीसदी टैरिफ, जिनपिंग का नाम ले ट्रंप ने चीन को दी धमकी लेविट कैरोलिन ने जवाब में तीखा तंज कसते हुए लिखा, 'आपकी मां ने किया।' इसके बाद उन्होंने अपने इस जवाब का स्क्रीनशॉट एक्स पर शेयर किया और लिखा, 'हफिंगटन पोस्ट के एसवी डेट फैक्ट में रुचि रखने वाले पत्रकार नहीं हैं। वह एक व...