अल्मोड़ा, दिसम्बर 10 -- अल्मोड़ा। वनाग्नि रोकथाम के लिए डीएम ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। कहना है कि इस फायर सीजन में वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए आधुनिक तकनीक इस्तेमाल की जाएगी। डीएम ने कहा कि आगामी फायर सीजन के अलावा शीतकाल की वनाग्नि की घटनाओं के लिए तैयारी पूरी कर लें। उन्होंने ग्रामीण सहभागिता को वनाग्नि नियंत्रण की सबसे प्रभावी शक्ति बताया। कहा कि वनाग्नि थामने के लिए महिला मंगल दलों, स्थानीय युवाओं और ग्राम स्तरीय समूहों की मदद ली जा सकती है। पर्यावरण कर्मी गजेंद्र पाठक ने वनाग्नि की चुनौतियों और समाधान पर पीपीटी प्रस्तुतिकरण दिया। डीएम ने वनाग्नि नियंत्रण को कंट्रोल रूम स्थापित कर ड्रोन सहित आधुनिक तकनीक के माध्यम निगरानी करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...