नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- पंजाब के जालंधर में 'आई लव मोहम्मद' विवाद से साम्प्रदायिक तनाव काफी बढ़ गया है। रविवार शाम हुए इस विवाद के बाद हिंदू संगठनों ने आज सुबह 11 बजे श्रीराम चौक पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हिंदू संगठनों के नेता सड़क पर टेंट गाड़कर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को आज सुबह 11 बजे तक का टाइम दिया गया था, लेकिन अभी तक किसी को नहीं पकड़ा गया। पुलिस ने इस मामले मेंआम आदमी पार्टी के नेता आयूब खान, नमीन खान और दो अन्य के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने, धमकी देने और जबरदस्ती रोकने की धाराओं में मामला दर्ज किया। आयूब खान पहले भाजपा के मुस्लिम विंग के इंचार्ज रह चुके हैं। उनकी पत्नी बस्ती क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में पार्षद रहे हैं। एक साल पहले तक भाजपा में सक्रिय रहने के ...