प्रयागराज, सितम्बर 27 -- प्रयागराज के सराय इनायत थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में सार्वजनिक स्थलों पर 'आई लव मोहम्मद' लिखे विवादित पोस्टर और बैनर लगाने के आरोप में पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। इनमें से चार आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शुक्रवार देर रात गश्त के दौरान हनुमानगंज चौकी प्रभारी रामायण सिंह को जैतपुर गांव में सार्वजनिक मार्ग और बिजली के खंभों पर ये पोस्टर दिखे। उन्होंने मौके पर ही पोस्टर लगा रहे चार लोगों को हिरासत में ले लिया। सब इंस्पेक्टर रामायण सिंह की तहरीर पर पुलिस ने छह आरोपियों जिनमें अकबर अमीर खान, गुलाब हुसैन, इबादत अली, सलाउद्दीन, मौलाना इफ्तिखार हुसैन और मुस्तफा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि कुछ पोस्टर गांव में पहले से लगे थे और नए पोस्ट...