देहरादून, अक्टूबर 2 -- I Love Muhammed: 'आई लव मोहम्मद' ट्रेंड को लेकर सोशल मीडिया से सड़क तक हंगामा है। पोस्टरों के जरिये पैगंबर-ए-इस्लाम मोहम्मद साहब से मुहब्बत की आड़ में शरारती तत्वों ने यूपी से उत्तराखंड तक जमकर बवाल मचाया। दोनों प्रदेशों में पुलिस का ऐक्शन जारी है। इस बीच देहरादून के उलमा ने युवाओं को नसीहत दी है। शहर काजी अहमद कासमी ने कहा कि इस ट्रेंड में कुछ लोग अपना फायदा ढूंढ रहे हैं। जमीयत उलमा ए हिंद ने कहा कि नबी से मुहम्मद के बिना हमारा ईमान अधूरा है। उन्होंने युवाओं से नबी से मुहब्बत सोशल मीडिया या पोस्टर के जरिये नहीं, बल्कि असल जिंदगी में दिखाने की अपील की है। उन्होंने शरारती तत्वों के बहकावे में नहीं आने के साथ ही समाज में भाईचारा बनाए रखने का आह्वान किया। उलमा ने सभी धर्मों के लोगों से एक-दूसरे की आस्था का सम्मान करने ...