नई दिल्ली, जून 24 -- निर्वाचन आयोग ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली के आरोपों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है। सूत्रों के अनुसार, ईसीआई ने 12 जून को राहुल को ईमेल के जरिए पत्र भेजा था, जो उनके निवास पर भी प्राप्त हुआ। कांग्रेस नेता ने हाल ही में चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं, जिसमें मतदान केंद्रों की वीडियो फुटेज और तस्वीरों को सुरक्षित रखने की अवधि को 45 दिनों तक सीमित करने के निर्देश का हवाला दिया गया। राहुल ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्वाचन क्षेत्र नागपुर दक्षिण पश्चिम में मतदाता सूची में 5 महीनों में 8% की वृद्धि का दावा किया है, जिसे उन्होंने वोट चोरी करार दिया। यह भी पढ़ें- संस्कृत थोपने की साजिश, हिंदी महज मुखौटा; केंद्र सरकार पर अब क्यों भड़क...