अल्मोड़ा, अक्टूबर 12 -- रानीखेत, संवाददाता। युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर बिहार से आए पर्यवेक्षक उदय महतो ने रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। कहा कि अब पदाधिकारियों की नियुक्ति सीधे नहीं होगी। आंतरिक चुनाव से ही पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। बताया कि 24 से 30 अक्तूबर नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। महतो ने बैठक में कहा कि युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत नेतृत्व का अवसर दिया जाएगा। उन्होंने चुनाव की तैयारियों को लेकर युवा कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी। कहा कि समन्वयक भारतीय युवा कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव, भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से उत्तराखंड में संगठनात्मक चुनाव की घोषणा कर दी है। बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस ही पहला राजनीतिक संगठन है जो आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के तहत नेतृत्व को सामने लाने का प्रयास कर...