नई दिल्ली, जनवरी 15 -- आमतौर पर आंखों के फड़कने या तेज-तेज चलने को लेकर लोगों के मन में भ्रांतियां हैं। उन्हें लगता है कि आंख फड़कने या चलने का कनेक्शन शुभ-अशुभ होने या फिर किसी के याद करने से है। जबकि आंखों के एक्सपर्ट का कहना है कि आंखे जब फड़कती हैं तो वो अपनी हेल्थ के बारे में संकेत देती हैं। अगर आपकी आंखें भी अक्सर फड़कती हैं और आप किसी शुभ या अशुभ घटना के होने का इंतजार कर रहे तो पहले जान लें कि आंखों की डॉक्टर ने क्या कारण बताए हैं। नंदादीप आई हॉस्पिटल की आई डॉक्टर निधि पटवर्धन ने बताया कि आंखों के फड़कने का कनेक्शन आपकी आंखों की सेहत से जुड़ा हुआ है। डॉक्टर ने बताया इन वजहों से आंखें अक्सर फड़कती हैं या फिर चलती हैं।अगर आपकी आंखें फड़कती रहती हैं तो ये संकेत है कि आपकी आंखे थकी हुई हैं। लगातार घंटों स्क्रीन टाइम की वजह से कई बार आ...