नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- फिल्म इंडस्ट्री के नामी मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत पिछले 50 सालों से अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहे हैं। दीपक सावंत ने अमिताभ बच्चन के बारे में कहा कि वो समाज के लिए बहुत काम करते हैं। लेकिन वो इस चीज का दिखावा नहीं करते हैं। दीपक ने एक किस्सा भी सुनाया। उन्होंने बताया कि वो अमिताभ बच्चन की वजह से पीएम मोदी से भी मुलाकात कर चुके हैं। अमिताभ के मेकअप आर्टिस्ट की पीएम मोदी से मुलाकात रील मीट्स रियल पॉडकास्ट में खास बातचीत के दौरान दीपक सावंत ने बताया कि एक बार अमिताभ बच्चन गुजरात में थे। तब पीएम मोदी अमिताभ बच्चन से मिलने आए थे। उस वक्त दीपक ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की थी। पीएम मोदी संग फोटो खिंचवाना चाहते थे दीपक दीपक ने कहा, "एक दिन हम लोग ऐसी ही गुजरात में थे। अमित जी को गुजरात में मिलने के लिए मोदी जी आए। मैं कभ...