गुरुग्राम, नवम्बर 4 -- करोड़ों रुपए का संपत्ति कर बकाया होने के चलते गुरुग्राम नगर निगम (MCG) ने मंगलवार को शहर के सेक्टर 29 स्थित अप्पू घर एम्युजमेंट पार्क को सील कर दिया। यह पार्क किसी जमाने में बच्चों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक हुआ करता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पार्क पर 7.43 करोड़ रुपए से ज्यादा का संपत्ति कर बकाया है, और बार-बार नोटिस देने के बाद भी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा था। जिसके चलते MCG ने आखिरकार इसे सील कर दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि इस पार्क का संचालन इंटरनेशनल रिक्रिएशन एंड एम्यूजमेंट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा था, और इससे पहले हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने इसे साल 2022 में सील किया था। सीलिंग की कार्रवाई को क्षेत्रीय कराधान अधिकारी (जोनल टेक्सेशन ऑफिसर) बीएस च...