मोतिहारी, अक्टूबर 5 -- रक्सौल, हिसं। प्रभावी अपराध नियंत्रण के साथ ड्रग्स माफिया, भूमाफिया व सड़क जाम समस्या से शहर को मुक्त कराने का प्रयास हमारी पहली प्राथमिकता होगी। उक्त बातें सीमावर्ती प्रमुख शहर रक्सौल थाना में नव पद स्थापित थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने शनिवार को पदभार ग्रहण के बाद कही।उन्होंने पावापुरी नालंदा के बाद मोतिहारी जिला में योगदान करने के बाद अपनी प्रथम पदस्थापना पर संतोष ब्यक्त करते कहा कि पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। थाना क्षेत्र में होने वाले अवैध धंधा केसाथ ही अपराध की घटना को नियंत्रित करना चुनौतीपूर्ण है। बावजूद अगर नागरिकों और जन प्रतिनिधियों के सहयोग मिला तो अपराध को नियंत्रण करने का प्रयास करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...