नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा मामले पर विदेश मंत्रालय ने रविवार को जवाब दिया। ढाका ने भारत की उस हालिया टिप्पणी को खारिज कर दिया, जिसमें देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ शत्रुता का जिक्र किया गया था। मंत्रालय ने कहा कि ये टिप्पणियां वास्तविकता को नहीं दर्शाती हैं। ढाका ट्रिब्यून के हवाले से बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने मयमनसिंह में हिंदू युवक की लिंचिंग पर भारत की स्थिति को खारिज कर दिया। उसने दावा किया कि इस घटना को अल्पसंख्यकों से जुड़ा मुद्दा बताना न केवल गलत बल्कि भ्रामक भी है। यह भी पढ़ें- हादी के हत्यारों के भारत आने की खबरें झूठी, मेघालय पुलिस-BSF ने खोली पोल भारत ने शुक्रवार को कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार जारी शत्रुतापूर्ण गतिविधियां गंभीर चिंता का विषय हैं। नई दिल्ली ने...