नई दिल्ली, जनवरी 23 -- Anupamaa fame Adrija Roy urf Rahi: अद्रिजा रॉय, जो इस वक्त स्टार प्लस के फेमस शो 'अनुपमा' में राही का रोल प्ले कर रही हैं, वह बहुत जल्द सगाई करने वाली हैं। सामने आई जानकारी के मुताबिक, 25 जनवरी के दिन उनके फार्महाउस पर उनकी इंगेजमेंट सेरेमनी रखी गई है। उनके होने वाले मंगेतर की बात करें तो उनका नाम विग्नेश अय्यर है।कैसे हुई दोनों की मुलाकात? अद्रिजा ने ईटाइम्स को बताया कि उनकी और विग्नेश की पहली मुलाकात कब और कैसी हुई। उन्होंने कहा, "हम पहली बार पिछले साल मई में एक कॉमन दोस्त की पार्टी में मिले थे। हमें पहली नजर में ही एक-दूसरे की पर्सनैलिटी पसंद आ गई थी। फिर विग्नेश ने पहला कदम उठाया और मुझे बेहतर तरीके से जानने में दिलचस्पी दिखाई। कुछ समय तक हमने इंस्टाग्राम पर ही बातचीत की और फिर प्रॉपर मीटिंग प्लान की।"'हम सोलमेट...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.