फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 31 -- फर्रुखाबाद। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारत की राजनीति के सबसे लोकप्रिय नेता थे। जिन्होंने अपनी प्रखर वाणी और राजनीतिक सूझबूझ से भारत ही नहीं पूरे विश्व में अपना नाम रोशन करने का काम किया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पखवारा के तहत पार्टी कार्यालय आवास विकास में मनाई गई। इस दौरान अटल स्मृति सम्मेलन में उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी 13 दिन 13 महीने और उसके बाद पूरे पांच वर्ष की सरकार में गरीब कल्याण के लिए ऐतिहासिक कार्य किया। इस मौके पर सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष फतेह चंद्र वर्मा ने भी संबोधित किया। क्षेत्रीय संयोजक जितेंद्र संचान, क्षेत्रीय मंत्री देवेंद्र देव गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत, सत्यपाल सिंह, रूपेश गुप्त...