प्रयागराज, दिसम्बर 25 -- अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद प्रवीण पटेल ने कहा कि सुशासन के लक्ष्य को कैसे प्राप्त किया जा सकता है, यह पूर्व प्रधानमंत्री ने करके दिखाया था। उन्होंने विकसित भारत की बुनियाद रखी जिसको आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य संकल्पित किया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का पूरा जीवन देश सेवा और समाज सेवा के लिए समर्पित रहा। संचालन डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। सांसद ने जनपद स्तरीय निबंध, भाषण एवं काव्यपाठ प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। निबंध में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली स्नेहा तिवारी, आकांक्षा यादव एवं नव्या कुम...