ब्रुसेल्स, अक्टूबर 2 -- रूस ने यूरोपीय संघ (EU) की संभावित योजना का मुकाबला करने के लिए विदेशी स्वामित्व वाली कंपनियों की संपत्तियों को राष्ट्रीयकृत कर उन्हें तुरंत बेचने का रास्ता खोल दिया है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को एक आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत सरकारी-स्वामित्व वाली परिसंपत्तियों की त्वरित बिक्री के लिए विशेष प्रक्रिया लागू की जाएगी। सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार, यह कदम पश्चिमी देशों द्वारा रूस की विदेशों में फ्रीज की हुई संपत्तियों को जब्त करने की आशंका के जवाब में उठाया गया है। सूत्र ने कहा कि यदि यूरोप रूस की संपत्तियों को जब्त करने की दिशा में आगे बढ़ता है तो मॉस्को भी 'समान कार्रवाई' करेगा। आदेश पर हस्ताक्षर करने के साथ पुतिन यूरोपीय देशों को खुली चेतावनी दी है कि 'अगर वे रूस के फ्रीज किए हुए फंड को जब्त...