नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परमाणु हथियारों के परीक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत किसी भी स्थिति के लिए तैयार है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों कहा था कि पाकिस्तान गुप्त रूप से परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहा है। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में सिंह ने ट्रंप के बयान के बाद बढ़ी अटकलों को लेकर जवाब दिया। पाकिस्तान में परमाणु गतिविधियों के बारे में पूछे जाने पर राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ऐसी खबरों से घबराया नहीं है। उन्होंने कहा, 'जो परीक्षण करना चाहते हैं, करें। हम उन्हें कैसे रोक सकते हैं? जो भी हो, हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं।' यह भी पढ़ें- भारत में रहने वाले लोग हिंदू, भागवत बोले- मुस्लिम भी हमारे पूर्वजों की संतानें राजनाथ सिंह से पूछा गया कि अगर पाकिस्तान परी...