नई दिल्ली, अगस्त 24 -- कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी रविवार को चेन्नई पहुंचे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ-साथ सत्तारूढ़ द्रमुक व उसके सहयोगी दलों के सांसदों से उन्होंने अपने लिए समर्थन मांगा। रेड्डी ने कहा, 'मैं संविधान की रक्षा कर रहा था। अगर मुझे मौका दिया गया तो मैं भारत के संविधान की रक्षा और बचाव के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।' सुदर्शन रेड्डी को इंडिया गठबंधन ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के खिलाफ मैदान में उतारा गया है, जो तमिलनाडु से हैं। यह भी पढ़ें- TMC के बाद SP ने दिया विपक्ष को झटका, PM-CM को हटाने वाले बिल पर JPC का बहिष्कार सुदर्शन रेड्डी नई दिल्ली से लगभग 12:35 बज...