बगहा, जनवरी 22 -- बेतिया प्रतिनिधि। सांसद-सह-अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई। सांसद सह अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने अधिकारियों से कहा कि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण केंद्रों को शीघ्र क्रियाशील करने का निर्देश दिया। नगर निकाय क्षेत्रों में पीएचईडी द्वारा संचालित जलापूर्ति योजनाओं की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट तलब की। जलापूर्ति से संबंधित ऑनलाइन प्राप्त शिकायतों एवं उनके समाधान से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश कार्यपालक अभियंता को दिया। चनपटिया नगर पंचायत क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्...