पिथौरागढ़, दिसम्बर 26 -- ‎बेरीनाग। नगर पालिका ने बढ़ती ठंड को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था शुरू कर दी है। जिससे जरूरतमंदों, राहगीरों, मजदूरों और असहाय लोगों को राहत मिल रही है। नगर पालिका की ओर से बस अड्डों, मुख्य चौराह, बाजार और रिहायशी इलाकों के आठ स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। ‎अधिशासी अधिकारी भगवत पांडे ने बताया कि शीतलहर की स्थिति को देखते हुए अलाव की सुविधा लोगों को दी जा रही है। बताया कि खुले आसमान के नीचे जीवन व्यतीत करने वाले पांच लोगों के लिए नगर पालिका ने रहने की व्यवस्था की गई है। ---------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...