मेरठ, जनवरी 26 -- मेरठ। जिले में सोमवार को गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े ही हर्षोल्लास,उत्साह और गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रमों का नेतृत्व जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने किया। सुबह से ही पूरा शहर देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया। प्रभात फेरी और शहीदों को नमन दिन की शुरुआत भव्य प्रभात फेरी से हुई, जो गांधी आश्रम से प्रारंभ होकर इंदिरा चौक और बुढ़ाना गेट होते हुए शहीद स्मारक पहुंची। जिलाधिकारी ने शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया। इसके उपरांत उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय, कैंप कार्यालय और जिला सहकारी बैंक पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं और दिव्य ज्योति संस्थान के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक क...