आरा, दिसम्बर 30 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता बिहिया थाना क्षेत्र के जमुआ बथान गांव में शाम में सौतेले बाप ने शराब के नशे में धुत होकर घर में जमकर उत्पात मचाया। खाने में मुर्गा क्यों नहीं बना और पैसे दो जैसी बात को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। इसमें एक युवक का सिर फट गया और महिलाओं के साथ बर्बरतापूर्ण मारपीट की गई। बचाने आए बेटे और बहू को बेरहमी से पीटा। पीड़ित गुड्डू कुमार ने केस कर पुलिस को बताया कि उसके सौतेले पिता शराब पीकर घर आये और उसकी मां के साथ गाली-गलौज करते हुए डंडे से पीटने लगे। जब वह और उसकी पत्नी बीच-बचाव करने पहुंचे, तो सौतेले पिता और उसके सहयोगियों ने उन पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर लहूलुहान कर दिया। ----- बारात जाते ही नाबालिग बेटी को भगा ले गया युवक बिहिया। खुशियों वाले घर में उस वक्त कोहराम मच गया...