गोपालगंज, जनवरी 25 -- भोरे। एक संवाददाता भाकपा माले ने 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' का बहिष्कार करते हुए शनिवार को भोरे में विरोध जुलूस निकालकर 'संविधान संकल्प- मताधिकार रक्षा दिवस' मनाया। जुलूस चारमुहानी पर पहुंच कर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए पार्टी जिला कमेटी सदस्य सुभाष पटेल ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर हमला किया। कहा कि एक तरफ एसआईआर के नाम पर बिहार में 65 लाख मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया। वहीं दूसरी तरफ पूरे देश में करोड़ों गरीबों के मताधिकार छीने जा रहे हैं। एक तरफ लोगों का वोट देने का अधिकार खत्म किया जा रहा है और दूसरी तरफ मताधिकार दिवस मनाने का नाटक हो रहा है। चुनाव आयोग का यह कदम जले पर नमक छिड़कने जैसा है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदाताओं के अधिकारों को बचाना जरूरी है। जिला कमेटी सदस्य...