जमुई, जनवरी 20 -- चकाई । निज प्रतिनिधि भारतीय मजदूर संघ के तत्वावधान में बिहार प्रदेश बीड़ी मजदूर संघ द्वारा सोमवार को पेटरपहरी पंचायत के महारायडीह गांव में बीड़ी मजदूरों के लिए जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ पांडे ने की। बैठक में प्रदेश महामंत्री परमेश्वर प्रसाद यादव ने मजदूरों को संबोधित करते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि बीड़ी मजदूरों का आर्थिक शोषण बंद होना चाहिए। संघ ने सरकार और बीड़ी कंपनियों से पु मजदूरों को 412 रुपये प्रतिदिन की न्यूनतम मजदूरी देने की मांग की। भुगतान में पारदर्शिता लाने के लिए मजदूरी का भुगतान सीधे बैंक खाते में भेजने की मांग की गई, ताकि बिचौलियों की भूमिका खत्म हो सके। मजदूरों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पीएफ की सुविधा और कटौ...