बुलंदशहर, जनवरी 27 -- जिला एवं सत्र न्यायालय ने खुर्जा नगर थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध हिरासत में रखने और फर्जी चालान करने के आरोपों के खिलाफ दायर आपराधिक निगरानी याचिका को स्वीकार कर लिया है। न्यायालय ने विपक्षी पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी करते हुए अगली सुनवाई के लिए 13 फरवरी की तारीख तय की है। नवदुर्गा शक्ति मंदिर खुर्जा के रहने वाले प्रिंस भारद्वाज ने आरोप लगाया कि 1 सितंबर 2025 को खुर्जा नगर थाने के कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें और उनके भाई शिव भारद्वाज को अवैध रूप से हिरासत में लिया। आरोप है कि पुलिस ने रिश्वत की मांग की और पैसे मिलने के बाद भी खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाकर 2 सितंबर 2025 को सड़क पर फर्जी गिरफ्तारी दिखाते हुए शांति भंग में चालान कर दिया। प्रिंस भारद्वाज ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पिता ने पहले ही कुछ दबंगों...