भागलपुर, जनवरी 22 -- जमुई। विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा को जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने हेतु व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला पदाधिकारी श्री नवीन एवं पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल के संयुक्त आदेश के तहत पूरे जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा जारी संयुक्त आदेश के मुताबिक, विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 23 से 25 जनवरी (प्रतिमा विसर्जन तक) भारी संख्या में दंडाधिकारियों और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। विसर्जन जुलूसों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। भीड़-भाड़ वाले पूजा पंडालों और मंदिरों में महिलाओं के साथ छेड़खानी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सादे लिबास में पुलिस बल और पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसक...