गिरडीह, सितम्बर 17 -- जमुआ, प्रतिनिधि। डोरंडा रेंज के करमाटांड़-जामडार रोड पर वन विभाग की टीम ने मंगलवार अहले सुबह ढिबरा लदा बोलेरो पिकअप वाहन को जब्त किया है। वनपाल अमित कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ति में निकली टीम ने सुबह में पिकअप संख्या जेएच 02 वाई - 3158 को जब्त कर वन विभाग कार्यालय परिसर जमुआ लाया गया। उक्त वाहन में करीब तीन टन ढिबरा लदा हुआ है। गश्त वाहन को देखकर इसमें सवार लोग गाड़ी खड़ी कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए। कुमार ने बताया कि वाहन मालिक तिसरी निवासी अजय साव और कारोबारी राजेश वर्णवाल के खिलाफ वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गश्ती दल में वनपाल अमित कुमार के अलावा वनरक्षी विपिन कुमार विश्वकर्मा, संतोष किस्कू, दिनेश कुमार, अनिल कुमार यादव आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...