आदित्यपुर, अक्टूबर 29 -- ग़म्हरिया।प्रखंड परिसर स्थित स्टेट फूड कॉरपोरेशन की गोदाम में बीती रात भीषण आग लगने से लाखों रुपए का अनाज जलकर खाक हो गया। बताया गया कि यह घटना बीती रात को हुई। घटना स्थल से आदित्यपुर थाना पुलिस ने लाइटर एवं केरोसिन का डब्बा आदि भी बरामद किया है। इस घटना की सूचना सुबह करीब सात बजे अग्निशामक विभाग को मिली। अग्निशामक वाहन गोदाम में पहुंचकर आग बुझाई। हालाकि अग्निशमक वाहन के पहुंचने से पूर्व ही आग ठंडी हो चुकी थी। आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान देखा गया कि गोदाम की छत का कई टिना शीट खुला हुआ है। इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि किसी असामाजिक तत्व ने छत पर चढ़कर पहले टिना शीट को खोल कर उसके बाद आग लगाई होगी। घटना में सीसीटीवी का डीपीआर बॉक्स समेत अन्य सामग्री भी को भी जला दिया गया है...