सहारनपुर, जून 12 -- खाद्य विभाग टीम की छापेमारी से बाजार में खलबली मच गई। इस दौरान अधिकतर दुकानदार शटर बंद कर भाग गए। टीम ने एक दुकान से लड्डू के सैंपल लिए। बुधवार दोपहर करीब एक बजे खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप सिंह जैसे ही नगर के मेन बाजार पहुंचे तो दुकानदारों में खलबली मच गई। चाय, मिठाई के साथ साथ परचून की दुकानें भी बंद कर दुकानदार भाग खड़े हुए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि कोतवाली के सामने स्थित एक दुकान से लड्डू का सेंपल लिया है। जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा। बताया जाता है कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी अन्य भी कई दुकानों पर गए, लेकिन कार्रवाई एक ही दुकान पर की गई है। कुछ लोगों का कहना हैं कि विभागीय अधिकारी जब भी आते हैं महज एक दो दुकान पर ही कार्रवाई कर खानापूर्ति करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...