खगडि़या, दिसम्बर 21 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि मानसी प्रखंड अंतर्गत जनता हाईस्कूल में आयोजित संकुल स्तरीय मेला में उत्कृष्ट टीएलएम को पुरस्कृत किया गया। संचालक मेनु कुमारी व समन्वयक प्रभात कुमार ने बताया कि हिन्दी में रेलवे प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका रिंकू मेहता की प्रदर्शनी ने प्रथम व नोनिया टोला प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका श्वेता विनायक की प्रदर्शनी द्वितीय स्थान लाया। वही सामाजिक विज्ञान में रेलवे प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रुद्र नारायण प्रताप ठाकुर प्रथम, नोनिया टोला प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका सृष्टि कुमारी द्वितीय व रिजन खुटिया मिडिल स्कूल की शिक्षिका गुंजन कुमारी को तीसरा स्थान मिला। जबकि अंग्रेजी में नोनिया टोला प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका मधु कुमारी प्रथम व हरिजन खुटिया की शिक्षिका गुंजन कुमारी को द्वितीय स्थान के लिए प्र...