समस्तीपुर, अगस्त 28 -- दलसिंहसराय। दलसिंहसराय के काली चौक स्थित एक निजी लाइब्रेरी से हथियार के बल पर अपहृत छात्र विकास झा को पुलिस ने बछवाड़ा थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। मामले में पांच आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छात्र अपहरण का कारण रुपये का लेन देन रहना बताया गया है। स्थानीय थाना परिसर में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि अपहृत को छोड़ने के लिये उसके भाई प्रशांत झा को विकास के ही मोबाइल से कॉल कर 16 लाख रुपये की राशि फिरौती के रूप में मांगी जा रही थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को अपराह्न एक कार (जेएच 01 डीके 0498) से आये पांच से सात बदमाशों ने लाइब्रेरी में पढ़ने आये छात्र विकास का अपहरण कर लिया था। मामले को लेकर विकास के भाई प्रशांत के आवेदन पर थाना कांड ...